Zomato Delivery Boy Kaise Bane यदि आप भी जोमैटो डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं और Zomato Delivery Boy की जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं यदि आपको इससे संबंधित जानकारी नहीं है की कैसे मैं जोमैटो डिलीवरी बॉय बन सकता हूं और मैं कैसे जोमैटो डिलीवरी बॉय की जॉब लू तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं
इस आर्टिकल में हम डिलीवरी बॉय बनने की पूरी जानकारी आपको साझा करेंगे और उसके साथ-साथ आपको यह भी बताएंगे Zomato Delevery Boy Job Ke Liye kaise Apply Kare जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आप कैसे अप्लाई करेंगे इससे संबंधित सभी जानकारी हम आपको साझा करेंगे। जोमैटो में डिलीवरी बॉय की जॉब करके आप महीने के ₹20000 से ₹25000 आराम से कमा लेंगे तो यह जो पानी के लिए आपको क्या-क्या करना है वह हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें Zomato में Delevery Boy की जॉब लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई कैसे करना है इससे संबंधित सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में आपको सजा की है यदि आप भी जोमैटो में डिलीवरी बॉय की जॉब लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े चलिए फिर हम जानते हैं।
जानिए Zomato Delevery Boy Job के फायदे
- जोमैटो डिलीवरी बॉय वर्कर्स को Weekly Payment दिया जाता है।
- Zomato Delevery Boy Job आप पार्ट टाइम के बेसिस पर कर सकते हैं।
- Zomato Delevery Boy Job आपको आसानी से लगभग सभी शहरों में मिल जाता है और यह धीरे-धीरे बढ़ रहा है जो भी छोटे कस्बे हैं उनमें हैं जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा।
- जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब को पुरुष एवं महिलाएं दोनों कर सकती हैं।
Zomato Delevery Boy Job के लिए यह Documents होने चाहिएं
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक पासबुक होना चाहिए।
- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए यदि वह ऑफलाइन अप्लाई कर रहा है तो यह जरूरी है यदि आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर रहा है तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए यदि आप साइकिल से डिलीवरी कर रहे हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बनें ? | Zomato Delivery Boy Kaise Bane
यदि आप Zomato Delevery Boy बनना चाहते है और जोमैटो में Zomato Delevery की Boy Job पाना चाहते हैं इससे संबंधित सभी जानकारी हमने आपको नीचे बताई है की कैसे आप जोमैटो डिलीवरी बॉय बन सकते हैं और Zomato Me Delevery Boy Ki Job Kaise Paye कर सकते हैं।
जोमैटो में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें ? | Zomato Me Delevery Boy Ki Job Kaise Paye
#1. zomato.com/deliver-food/ इस पेज पर जाएं
Zomato कंपनी में Delevery Boy Job ऑनलाइन Apply करने के लिए आपको इस zomato.com/deliver-food/ पर जाना है यह जोमैटो की ऑफिशल वेबसाइट है इसी के माध्यम से आप Zomato Delevery Boy Job के लिए Apply करेंगे।
#2. Zomato App Download Process जॉब अप्लाई करने के लिए
जैसे ही आप इस पेज पर आ जाएं आपको नीचे एक Zomato App Download Process मिलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर, अपना नाम, अपनी City डालनी है सभी इंफॉर्मेशन डालने के बाद आपको Download App के Button पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप डाउनलोडिंग के बटन पर क्लिक करेंगे Zomato App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
#3. Zomato Delevery App ओपन करें
Zomato Delevery App Download हो जाने के बाद उसको अपने फोन में इंस्टॉल कर ले और इंस्टॉल करने के बाद Zomato Delevery App को ओपन करें उसमें जो भी Permission आपसे मांगे आपको उसकी Allow कर देना है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका Zomato Delevery App सही से काम नहीं करेगा तो जो-जो परमिशन वह मांगे आपको Allow कर देना है।
#4. Zomato Delevery Account बनाए
Zomato Delevery App को सभी परमीशंस को Allow कर देने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसको वेरीफाई करके जोमैटो डिलीवरी एप में अपना अकाउंट बना लेना है।
अगर आप यह प्रक्रिया पूरा कर लेते हैं तो आपका Zomato Delevery App में अकाउंट बन जाता है इसके बाद का प्रोसेस आपको अच्छे से फॉलो करना है क्योंकि यह बहुत बहुत जरूरी है।
#5. Vehicle & City के बारे मे बताए
(Vehicle) सबसे पहले आपको व्हीकल के बारे में पूछा जाता है यानी आप किस व्हीकल के साथ जोमैटो का फूड डिलीवरी करना चाहते हैं आपको दो या तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं मेरे Case में मुझ Motorcycle, Electric Scooter का विकल्प आया है आमतौर पर आपको यह दो ही विकल्प मिलते हैं आप जिस भी जोमैटो फूड डिलीवरी करना चाहते हैं उसे ऑप्शन को आपको सेलेक्ट कर देना है उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
(City) उसके बाद आपको सिटी सेलेक्ट करना है जो भी आपके आसपास का एरिया है जहां आप आसानी से जोमैटो फूड डिलीवरी कर सकते हैं उसे एरिया को आपको सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
#6. Document Verification Process पूरा करें
उपर के सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने हैं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आप अपने आधार कार्ड से वेरिफिकेशन कर सकते हैं यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो उसका भी सॉल्यूशन जोमैटो देता है
यदि आप Without Aadhar Card जोमैटो में ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ₹1600 fee देनी होती हैं।
यदि आप आधार कार्ड से वेरिफिकेशन नहीं करना चाहते तो आप पैन कार्ड के माध्यम से अपना वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं
#7. Bank Information Submit Process
अपनी वेरिफिकेशन को कंप्लीट करने के बाद अब आपको अपनी बैंक की सभी जानकारियां सबमिट करनी है और उसके साथ-साथ कुछ आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन भी मांगी जाएगी तो वह भी आपको सबमिट कर देनी है
बैंक अकाउंट की जानकारी आपसे इसलिए मांगी जा रही है आपकी जो भी सैलरी होगी वह आपको आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी तो इसलिए पर्सनल एवं बैंक की डिटेल सावधानीपूर्वक भरें।
#8. अपनी Photo Upload करें
ऊपर दी गई सभी प्रक्रियाएं पूरा होने के बाद आपको अपना एक फोटो भी अपलोड करना होगा तो इस प्रक्रिया को भी पूरा कर लें आपको एक Photo Upload करना है और यह फोटो आप अपने Mobile से Selfie के माध्यम से खींच सकते हैं और उसके बाद उसे Photo को Upload कर दे।
#9. Zomato Delevery T-shirt का साइज चुनें
ऊपर दी गई सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अब बारी आती है आपकी यूनिफॉर्म में आपको एक T-shirt दी जाती है जितने नंबर का आपका T-shirt आता है वह नंबर आपको डाल देना है।
जोमैटो आपसे यह है इसलिए पूछ रहा है जब आप जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब ज्वाइन करेंगे तो आपको इस साइज का T-shirt दिया जाएगा।
तो जो भी साइज का शर्ट आपको Comfortable आता है वह आपको जोमैटो को बता देना है
#10. Registration Fee Submit करें
अब अपको Registration Fee देनी होती है रजिस्ट्रेशन फी इसलिए देनी होती है जोमैटो आपको एक T-shirt और एक Bag देता है इसलिए यह ₹400 की फीस आपको देनी होती है।
जोमैटो मे अपको बिना Uniform के डिलीवरी कर करना Allow नहीं है इसलिए आपको जोमैटो एक Uniform देता है जिसमें एक बैग होता है और एक शर्ट होती है इसी के लिए आपसे ₹400 चार्ज किया जा रहे हैं
आपको बता दें बिना रजिस्ट्रेशन फीस दिए आप Zomato Delivery Boy नहीं बन सकते हैं इस फीस को देने के बाद ही आपका Job Application जोमैटो ऑफिस जाता है तो इसलिए आपको फीस अवश्य देनी होगी
Fees Submit करने के बाद आपके पास 24 घंटे के अंदर Zomato Team की तरफ से एक Call आएगा वह आपको कॉल के माध्यम से बताएंगे कि आपको किस प्रकार Job Join करना है आपको एक बार Office बुलाया जाएगा जहां आपको T-shirt और Bag दे दिया जाएगा और उसके बाद आपको Zomato Delevery Partner App का Training दिया जाएगा
यह Training लगभग 30 से 40 मिनट की होती है ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद आप Zomato Delivery Boy बन गए हो यानी आपको Zomato Delivery Boy Job मिल गई है।
Zomato में Delivery Boy को Salary कितनी मिलती है | Zomato Me Delivery Boy Ko Salary Kitni Milti Hai ?
Zomato में डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग ₹20000 से ₹25000 तक होती है। जोमैटो डिलीवरी बॉय की सैलरी उसके ऑर्डर पर निर्भर करती है यानी वह जितने ज्यादा आर्डर कंपलीट करेगा उतनी ही ज्यादा सैलरी ले पाएगा
जोमैटो डिलीवरी बॉय की Salary Weekly भी दी जाती है और यह जोमैटो डिलीवरी बॉय के लिए एक अच्छा पॉइंट है कि पैसे की आवश्यकता किसी भी टाइम पढ़ सकती है तो देखा जाए जोमैटो का सैलरी सिस्टम अच्छा है बस आप मेहनत करिए और ज्यादा पैसा कमाइए।
FAQ-(सवाल जवाब)
जोमैटो डिलीवरी बॉय प्रतिदिन कितना कमा सकता है ?
एक जोमैटो डिलीवरी बॉय प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक कमा सकता है और इससे अधिक भी कमा सकता है पर यह उसके ऑर्डर पर निर्भर करेगा जितने ज्यादा आर्डर है कंपलीट करेगा नहीं ज्यादा वह काम पाएगा
जोमैटो डिलीवरी बॉय की बाइक का पेट्रोल का खर्चा कोन देता है?
Zomato Delevery Boy की Bike का Patrol जोमैटो कंपनी खुद देती है पेट्रोल भरवाने के पैसे जोमैटो डिलीवरी बॉय को और उसके साथ साथ महीने मे एक बार जोमैटो डिलीवरी बॉय को बाइक मेंटेनेंस के पैसे भी दिए जाते हैं
क्या महिलाएं जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम कर सकती है ?
जी हां महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही Zomato Delevery Boy Job कर सकते हैं
Please sapot me बॉय