Shopping Mall Me Job Kaise Paye (100% ऐसे मिलेगी नौकरी)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shopping Mall Me Job Kaise Paye यदि आप भी Shopping Mall में जॉब लेना चाहते हैं पर आपको इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस लेख में हम जानेंगे कि आप कैसे शॉपिंग मॉल में Job पा सकते हैं और आपको इस जॉब के लिए किन किन चीज़ो की आवश्यकता होगी इस लेख में आपको इस सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायगी तो ध्यान से इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको जॉब लेने में कोई प्रॉब्लम ना आये तो चलिए फिर जानते है।

Shopping Mall Me Job Kaise Paye

आज के समय में लगभग सभी छोटे बड़े शहरों में Shopping Mall खुल रहे हैं Shopping Mall खुलने के वजह से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है क्योंकि मॉल में लगभग सभी प्रकार की वस्तुएं मिल जाती है खाने से लेकर पहनने तक लगभग सभी प्रकार की वस्तुएं आजकल Shopping Mall में मिल रही है ऐसे में अनेकों प्रकार की जब भी उत्पन हो रही है। यदि आप भी Shopping Mall में जॉब लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी काफी सहयता करेंगा तो ध्यान से पढ़े।

Shopping Mall में जॉब के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • आवेदक की गणित अच्छी होनी चाहिए ताकि वह ठीक से हिसाब कर पाएं।

Shopping Mall में जॉब के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होना चाहिए ?

  • आवेदक कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

Shopping Mall में कौन कौन सी जॉब होती है ?

शॉपिंग मॉल में अनेकों प्रकार की जॉब होती है उन सभी के नाम हमने नीचे निम्नलिखित रुप में दिए हैं।

पार्किंग मैनेजरसेल्स मैनेजर
शेफपार्किंग असिस्टेंट
पार्किंग गार्डवेटर
सफाई कर्मीसिक्योरिटी मैनेजर
सिक्योरिटी गार्डबॉडीगार्ड

शॉपिंग मॉल मे जॉब कैसे पाये ? | Shopping Mall Me Job Kaise Paye ?

  • शॉपिंग मॉल में जॉब पाने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपना एक रिज्यूम बना लेना है उस रिज्यूमे पर आपकी सभी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और व्यक्तिगत जानकारी होनी चाहिए आपका नाम, आपका पता, कांटेक्ट इनफार्मेशन और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • और उसके साथ साथ यदि आपने पहले कहीं काम किया है किसी दूसरे शॉपिंग मॉल में या फिर किसी भी चीज में जो आप अच्छे हैं वह आप अपने रिज्यूम में डाल सकते हैं और आपके अंदर जो भी स्किल्स है वह भी आपको अपने रिज्यूम के अंदर डाल देनी है।
  • यदि आप 18 वर्ष के हैं तभी आप शॉपिंग मॉल में जॉब कर सकते हैं यदि आप 18 वर्ष के नहीं है तो आप शॉपिंग मॉल में जॉब करने के लिए योग्य नहीं तो इस बात का ध्यान अवश्य रखे।
  • आप जिस भी शॉपिंग मॉल जॉब करना चाहते हैं उस शॉपिंग मॉल में अपना रिज्यूमे लेकर जाएं और उनसे जॉब के लिए आवेदन करें, आप मॉल के मैनेजर से आवेदन करें जॉब के लिए उन्हें अपने बारे में सब कुछ बताएं यदि उन्हें आप अच्छे लगते हैं तो आपको जॉब मिल जाएगी आपको उन्हें ऐसा दिखाना होगा कि इस जो कि आपको Shopping Mall मे जॉब की बहुत आवश्यक है।
  • कुछ बड़े शॉपिंग मॉल का अलग प्रोसेस होता है वहां पर आपका Interview लिया जाता है। जॉब का आवेदन करने के लिए आपको मैनेजर ऑफिस में जाना होगा।
  • उन्हें अपना रिज्यूमे दें और उनसे जॉब के लिए आवेदन करें यदि मॉल में किसी भी प्रकार की जॉब की जरूरत होगी तो वह आपको बता देंगे। शायद उसी दिन आपको जॉब मिल जाए।
  • या फिर आपको अगले दिन जॉब का इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है उस इंटरव्यू में आपके नॉलेज देखी जाएगी यदि आप शॉपिंग मॉल में जॉब करने के लिए योग्य होंगे तो वह आपको शॉपिंग मॉल में जॉब दे देंगे।

शॉपिंग मॉल में सैलरी कितनी मिलती हैं ? | Shopping Mall Me Salary Kitni Milti Hai ?

Shopping Mall में क्या सैलरी मिलती है सबसे पहला उम्मीदवार की जॉब क्या है शॉपिंग मॉल में अनेकों प्रकार की जॉब होती है जैसे मान लीजिए यदि आप शोपिंग मॉल में किसी अच्छी पोजीशन पर जॉब है तो आपकी सैलरी भी काफी अच्छी होगी शोपिंग शॉपिंग मॉल में कितनी सैलरी मिलती है यह आपकी पोस्ट पर निर्भर करेंगा।

यह शॉपिंग मॉल में सभी प्रकार की नौकरिया है जैसे सेल्स मैनेजर, शेफ, बॉडीगार्ड, पार्किंग मैनेजर, पार्किंग गार्ड, सिक्योरिटी, मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, वेटर, सफाईकर्मी, पार्किंग असिस्टेंट आदि यह जितने भी प्रकार की जॉब है उनकी सैलरी अलग-अलग होती है यही इनमें से किसी का एक्सपीरियंस ज्यादा है तो उसकी सैलरी अवश्य ज्यादा होगी और दूसरी बात आपकी सैलरी Shopping Mall की लोकेशन पर भी निर्भर करती है।

आप जिस Shopping Mall में काम कर रहे हैं अगर उसकी लोकेशन किसी अच्छे शहर में है और वह खूब पॉपुलर है इसी वजह से आपकी सैलरी भी थोड़ी ज्यादा होगी है किसी छोटे शहर के Shopping Mall से ज्यादा ही सैलरी आपको Shopping Mall में मिल सकती है तो यह कुछ कारण होते हैं लेकिन मॉल में क्या सैलरी मिल सकती है।

यदि आप शॉपिंग मॉल में जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है इस आर्टिकल में हमने शॉपिंग मॉल में जॉब लेने की पूरी जानकारी दी है।

मॉल में जॉब कैसे पाए इसके बारे में सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है।

आज के इस लेख में हमने जाना Shopping Mall me Job Kaise Paye इससे संबंधित लगभग सभी जानकारियों को हमने जाना।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको अच्छी लगी यदि आपकी इससे कोई हेल्प नहीं है इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें जॉब की जरूरत है।

यदि आपका कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं हम इसका जवाब आपको जरूर देंगे।

36 thoughts on “Shopping Mall Me Job Kaise Paye (100% ऐसे मिलेगी नौकरी)”

    • Sir , mujhe dilshad garden ke pass koi mall ho ya es area ke आस पास कोई मॉल हो तो मेरी जॉब लगवा दो में graduate hu। ९९५३२४८२५८

      Reply
    • Sir , mujhe dilshad garden jo Delhi mei hai ke pass koi mall ho ya es area ke आस पास कोई मॉल हो तो मेरी जॉब लगवा दो में graduate hu। ९९५३२४८२५८

      Reply
  1. Mera naam Sachin Kumar hai Mera Ghar Rajghat manihari tola Kunda Pratapgarh Uttar Pradesh mein hai Mera pin code 230202 hai mujhe job ki bahut jyada jarurat hai meri qualification graduation hai aur mujhe koi bhi job chalegi mere Ghar ke halat kuchh acchi Nahin hai please

    Reply
  2. Mera name Suman prasad hai meraghar torni Shivsagar Rohtas sasaram hai pin 821111mujhe job ke bhut jrurt hai sir
    Mb.7091422171
    Qualifications 12th pass

    Reply

Leave a Comment