एयरटेल में जॉब कैसे पाएं, अप्लाई कैसे करें (संपूर्ण जानकारी)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Me Job Kaise Paye क्या आप भी एयरटेल में जॉब करना चाहते हैं पर आपको पता नहीं है कि हम एयरटेल में जॉब कैसे पाएं और कैसे Online Apply kaise kare इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिलेगी आपको तो पता ही है एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है और इस कंपनी में लाखों वर्कर्स काम करते हैं यदि आप भी चाहते हैं कि मैं भी इस कंपनी में काम करूं तो उसके लिए आपको इस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा वह कैसे करना है मैं आपको इस आर्टिकल में ए टू जेड सभी जानकारियां बता दूंगा

आप जानते हैं कि Airtel भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक है और इसमें लाखों वर्कर्स काम करते हैं और यह कंपनी कई सेक्टर्स में काम करती है और यह कंपनियां लोगों को दिन प्रतिदिन हायर करती रहती है

एयरटेल में जॉब कैसे पाएं, अप्लाई कैसे करें (संपूर्ण जानकारी)

Airtel कंपनी कभी ना कभी समय-समय पर जॉब की वैकेंसी निकालती रहती है जिसमें आप आवेदन कर अपने लिए एक जॉब प्राप्त कर सकते हैं और हाल ही में बहुत सी एयरटेल की जो वैकेंसी निकली है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस कंपनी में जो पा सकते हैं तो चलिए फिर जानते हैं कि आप इस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में जॉब कैसे ले सकते हैं 

Airtel में जॉब पाने के लिए Eligibility Criteria जाने ?

  • जो भी आवेदक जॉब के लिए अप्लाई कर रहा है वह 12Th या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना अनिवार्य है
  • और आवेदक की अधिकतम उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

जो भी ऊपर दिए गए यह जॉब से संबंधित नियम हमने आपको बताए हैं यदि आप इन को पूरा करते हैं तो आप आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं चलिए अब आगे जानते है आप जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। 

Airtel Me Job Kaise Paye ? – एयरटेल में जॉब कैसे पाएं

अब आप जानेंगे आप एयरटेल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप हमें नीचे आपको बताया है कि किस तरह पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जॉब को अप्लाई करने से पहले आपको यह जानना है एयरटेल में आप किस किस टाइप की जॉब कर सकते हैं

जॉब के प्रकार ? 

Technical Job :

यह टेक्निकल जॉब होती है जिसमें आपको कंप्यूटर के माध्यम से कंपनी के लिए काम करना होता है इसमें सारा काम आपको कंप्यूटर पर ही करना होता है टेक्निकल जॉब में अपको कुछ इस प्रकार की जॉब प्रोफाइल देखने को मिलती है

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • वेब डेवलपर 
  • फ्रंट एंड डेवलपर
  • बैक एंड डेवलपर
  • कस्टमर केयर

Non-Technical Job : 

इस मेल में आपको ऐसी जॉब प्रोफाइल्स मिलते हैं जिसमें आपको इतना ज्यादा कंप्यूटर के बारे में नॉलेज होना अनिवार्य नहीं होता है इसमें आपको बेसिक कंप्यूटर आना अनिवार्य है इसमें भी आपको कई प्रकार की जॉब होती हैं जैसे मार्केटिंग टीम हो गई, एचआर डिपार्टमेंट आदि। 

Airtel Me Job ke liye Apply kaise kare ? | एयरटेल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें

Step 1 : Career.airtel.com पर जाएं ?

एयरटेल कंपनी Job Apply करने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है यह Career.airtel.com एयरटेल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट है जिस पर आप जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं 

Step 2 : Explore Opportunities के बटन पर क्लिक करें ?

जैसे ही आप एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट के Home Page पर आ जाते हैं तो आपको Explore Opportunities का ऑप्शन देखना होगा अगर आपको यह ऑप्शन मिल जाता है तो आपको इस पर क्लिक कर देना है 

Step 3 : अपनी Job चुने

जैसे ही आप Explore Opportunities क्या ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो अब दूसरे पेज पर पहुंच जाते हैं जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं अब हम आपको बताएंगे इस पेज में आप क्या-क्या कर सकते हैं  

इस पेज में आपको ऊपर की तरफ से एक बॉक्स दिख रहा होगा जिसमें FIND JOBS लिखा है और NEAR LOCATION लिखा है

FIND JOBS के ऑप्शन की सहायता से आप जो भी जॉब चाहते हैं उसको सर्च कर सकते हैं 
NEAR LOCATION में अपको उस जगह का नाम डालना है जहां पर आप जॉब करना चाहते हैं  

इन दो ऑपशन की सहायता से आप अपने लिए परफेक्ट जॉब के साथ साथ एक अच्छी लोकेशन भी चुन सकते है 

जो भी जॉब करना चाहते हैं उसके उपर क्लिक करे जैसे ही आप अपनी चुनी हुए जॉब के उपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक POP UP पेज आ जायगा 

उसमें एक फॉर्म होगा उस फॉर्म का को अच्छे से पढ़ना है क्योंकि उसमें जॉब से संबंधित सभी जानकारी लिखी होंगी जॉब के लिए क्या रिक्वायरमेंट है सब कुछ आपको उसमें मिल जाएगा 

Step 4 : Apply NOW के बटन पर क्लिक करें ?

जो फॉर्म आपके सामने पॉपअप होकर आया है इसके नीचे आपको Apply NOW का ऑपशन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है। 

जैसे ही आप Apply NOW के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने Create Account का पेज आ जाता है इसको Step 5 में समझते हैं

Step 5 : Airtel Career में अकाउंट बनायॆ ?

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यह पेज खुल गया होगा इसमें आपको एयरटेल कैरियर का अकाउंट बनाना है 

इसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है आपको अपना ईमेल आईडी डाल देना है उसके Terms and Condition को एग्री के NEXT के बदन पर क्लिक कर देना है 

आपको एक बात पर जरूर गौर देना है जो ईमेल आईडी का उपयोग कर रहे हैं एयरटेल कैरियर अकाउंट में बनाने के लिए, ऐसी इमेल आईडी के उपयोग करे जिस पर आप एक्टिव रहते हैं

यह इसलिए जरूरी है जब भी आपको एयरटेल कंपनी आप से कांटेक्ट करना चाहेगी आपको इसी E-mail आईडी के द्वारा कांटेक्ट किया इसलिए यह यह बहुत जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें 

Step 6 : अपना Resume Upload करें ?

यहां पर आपको अपने Resume Upload करना होगा याद रहे जो भी अपने Resume Upload किया हैं वह PDF Format में होना चाहिए

रिज्यूम अपलोड करने के बाद आपको नीचे लिंक ऐड करने का ऑप्शन दिख रहे होंगे इनबॉक्स में आपको अपने Social Media Profile का URL डालना है ध्यान रखें जो भी Social Media Profile के URL डाल रहे हैं उसमें आप LinkedIn प्रोफाइल का यूआरएल भी डालें इससे आपका JOB FORM और मजूत लगेगा 

Step 7 Contact Information फॉर्म भरे ?

अपना रिज्यूमे और सोशल मीडिया प्रोफाइल का यूआरएल डालने के बाद आपको नीचे की तरफ आना है आपको कांटेक्ट इनफार्मेशन का सेक्शन देखने को मिल जाएगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

इसमें आपसे जो भी आप से संबंधित जानकारी मांग रहे हैं वह आपको इसमें सभी दे देनी है 

एक बात का ध्यान अवश्य रखें जो भी जानकारी आप दे रहे हैं वह आपके सरकारी दस्तावेज से मिलनी चाहिए जैसे आपका आधार कार्ड हो गया पैन कार्ड हो गया उन सभी से मेल खानी चाहिए

कोई भी गलत जानकारी देने की कोशिश ना करें इससे आपको वेरीफिकेशन की प्रक्रिया में समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैंअब आपको नीचे की तरफ आ जाना है इस जानकारी को Step 8 में देखिए

Step 8 : Gender & DOB के बारे में बताएं ?

जैसे कि आप अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन दे देते हैं उसके बाद आपको नीचे की तरफ आ जाना है उसके बाद आपको अपना Gender और Date Of Birth डालना है 

उसके बाद आपको नीचे की तरफ E – Signature का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमें आपको अपना पूरा नाम डालना है जो आपके सरकारी दस्तावेजों में हैं

Step 9 : Submit के बटन पर क्लिक करें ?

अपने जो भी डिटेल्स भरी है कृपया उनको एक बार दोबारा अच्छे से चेक कर ले ताकि कोई मिस्टेक ना हुई हो आपको अच्छे से एक बार दोबारा चेक कर लेना है

उसके बाद आपको नीचे Submit का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसी आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका जॉब एप्लीकेशन एयरटेल कंपनी के पास चला जाएगा

Job Apply करने के बाद Interview की तैयारी कैसे करें ?

जैसे ही आप ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं अगर वह आपको सिलेक्ट करते हैं तो आपको कांटेक्ट किया जाता है फिर आपका इंटरव्यू होता है यदि आपको पता नहीं है Interview Kaise De इंटरव्यू संबंधित हमने एक पोस्ट लिखी है जिसमें आपको विस्तार से बताया है इंटरव्यू कैसे दें इंटरव्यू से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको उसमें दी है तो आप उसे पढ़ सकते है

Note :- 

अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि अब हमने एयरटेल में जॉब के लिए अप्लाई कर दिया है अब क्या करें तो मैं आपको बता दूं जैसे ही आप जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं उसके कुछ टाइम बाद एयरटेल टीम आपकी एप्लीकेशन को अच्छे से जांच करती है 

उन्हें लगता है कि आप हमारी कंपनी के लिए कुछ कर सकते हैं या काबिल है हैं फिर वह आपको ईमेल यह मैसेज यह भी फोन कॉल के जरिए आपको संपर्क किया जाता हैं

फिर मैं आपको फोन कॉल के जरिए आपको इंटरव्यू का टाइम बताते हैं और एड्रेस बताते हैं जहां पर आप को इंटरव्यू देने के लिए जाना है जैसे ही आप इंटरव्यू ट्रैक कर लेते हैं उसके बाद आपको एयरटेल कंपनी में जॉब दे दी जाती है।

Airtel Company Me Salary Kitne milti Hai ?

Airtel Company में जितने भी वर्कर्स काम करते हैं उनके पद अलग-अलग प्रकार के होते हैं आपको बता दें एयरटेल कंपनी अपने कर्मचारियों को जो सैलरी देती है स्वयं के पद के अनुसार देती है यदि आप बड़े पद पर हैं तो आपको अच्छी सैलरी मिलेगी यदि आप छोटे पद पर हैं तो आपको कम सैलरी मिलेगी सेलरी आपके पद के अनुसार आपको दी जाती है

यदि आप एयरटेल कंपनी में जॉब करने जा रहे हैं यदि आपका पर नॉर्मल टाइप का है तो आपकी सैलरी स्टार्टिंग 20,000 से लेकर 50000 तक जा सकती है और उससे अधिक भी हो सकती है सैलेरी आपके पद पर निर्भर करती है कि आप किस पद के लिए जा रहे एयरटेल में जॉब करने के लिए। 

Conclusion

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई है जानकारी Airtel me Job Kaise Paye आपको अच्छी लगी होगी हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश करी है अब कोई से संबंधित सभी जानकारी आपको देनी की। 

इस पोस्ट से संबंधित अगर आपको भी सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ रखते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे हमारे द्वारा दी गई जानकारी ना अगर आपकी थोड़ी भी हेल्प की हो तो आप हमारी पोस्ट को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं 

1 thought on “एयरटेल में जॉब कैसे पाएं, अप्लाई कैसे करें (संपूर्ण जानकारी)”

Leave a Comment